उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: टूरिस्ट बस और स्कूल बस में जोरदार भिडंत, 40 छात्र जख्मी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सोनौली-गोरखपुर राजमार्ग पर दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 40 छात्र घायल हो गए.

हादसे का शिकार हुई बस (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सोनौली-गोरखपुर राजमार्ग पर दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 40 छात्र घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ एम्बुलेंस पहुंची. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र में सोनौली-गोरखपुर राजमार्ग पर आज सुबह लगभग नौ बजे एक टूरिस्ट बस और मॉडर्न अकादमी स्कूल की स्कूल बस भिड़ गए. दोनों बसों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस पलट गई. जिससे उसमें सवार कम से कम 40 छात्र घायल हो गए. जख्मी छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार सभी घायल छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहे है.

इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत कार्य भी जारी है. ऐसा पहली बार नहीं है जब स्कूल जाने वाले मासूम बच्चे किसी हादसे का शिकार हुए हो. इससे पहले भी कई बार ड्राइवर की लापरवाही के कारण ना जाने कितने बच्चों को जान गंवानी पड़ी है.

उधर, गाज़ियाबाद में भी एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई. दरअसल 30 बच्चों से भरी एक बस में लगे सीएनजी के दो सिलेंडरों के नट-बोल्ट खुल गए और सिलेंडर सड़क पर घसीटने लगा. जिसके कारण बस में सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को समय पर रोककर सभी बच्चों को सुरक्षित उतार लिया.

Share Now

\