विधानसभा चुनाव परिणाम: बीजेपी की हार पर शिवसेना ने छिड़का नमक, कहा- हार की वजह जनता का गुस्सा
संजय राउत, शिवसेना प्रवक्त (Photo Credits Twitter)

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जो हुआ उसे सभी ने देखा लिया. अगर बीजेपी शुरुवाती रुझानों से बीजेपी को करारी शिकस्त मिली उसने सभी हैरान कर दिया. फिलहाल बीजेपी अभी इस पूरे मामले को समझने की कोशिश कर रही है तो वहीं केंद्र और महाराष्ट्र की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बीजेपी पर तंज कसना शुरू कर दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ये कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा है.

इस बार के विधासनभा चुनाव में कई बड़े उलटफेर नजर आया. जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ से आ रहे रुझानों में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का जादू फेल होता नजर आ रहा है. अब सवाल उठने लगा है कि रमन सिंह की सरकार को आखिर जनता ने क्यों बीजेपी को सिरे से नकार दिया. वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी.

चुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें 

बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं, तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भारी जीत की ओर बढ़ रही है. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) कांग्रेस को गद्दी से हटाती दिख रही है. मिजोरम पूर्वोत्तर का अकेला राज्य है, जहां कांग्रेस फिलहाल सत्ता में है.