गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की तरफ से हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद को सोमवार 15 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सरमा को राज्यपाल जगदीश मुखी (Governor Jagdish Mukhi) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री के अलावा, बीजेपी और उसके सहयोगियों के 13 नव-निर्वाचित विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. जिसमें असोम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) भी शामिल है. शपथ ग्रहण के बाद सरमा ने मीडिया के बातचीत में कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति पर कल कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा करूगा.
वहीं आगे सीएम सरमा ने कहा राज्य में कोरोना के हर दिन 5000 मामले पाए जा रहे हैं. ऐसे में इस महामारी को रोकने के लिए क्या और कदम उठाये जा सकते हैं. कल पहली बार कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करूगा. उनके साथ राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करूगा कि इस महामारी को कैसे रोका जा सकता है. सरमा ने यह भी कहा कि जब तक असम में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं आएगी तब तक उत्तर पूर्व की स्थिति कभी भी नियंत्रण में नहीं आएगी. यह भी पढ़े: Assam Coronavirus Update: असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,453 नए मामले, 23 मरीजों की मौत
Until & unless COVID situation in Assam is controlled, situation in northeast will never come under control. We've our responsibility towards our citizens & entire northeast. So, Assam govt will do its best & tomorrow after cabinet meet I'll elaborate our line of action: Assam CM
— ANI (@ANI) May 10, 2021
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरफ असम भी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. सरकार के प्रतिबंधों के साथ भी राज्य में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे है. हालांकि राहत की बात है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल समेत अन्य राज्यों की अपेक्षा असम में कोरोना के मामले काफी नियंत्रण में हैं.
वहीं पूरे देश की बात करें तो सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,66,161 मामले सामने आए. इस दौरान 3,53,818 मरीज ठीक हुए और 3,754 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल देश में वर्तमान में 37,45,237 सक्रिय मामले हैं.