Assam: युवती की शिकायत के बाद दुकानदार गिरफ्तार, पीड़िता पर मोबाइल स्टोर में बुर्का की जगह जींस पहनकर आने का आरोप
जीन्स टीशर्ट ( photo credit : pixabay

असम के बिश्वनाथ जिले में रहने वाली एक युवती ने एक मोबाइल स्टोर (Mobile Store) के मालिक के खिलाफ उसके दुकान में बुर्का (Burqa) के बजाय जींस (Jeans) पहनकर आने पर अपमानित करने का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने स्टोर मालिक नूरुल अमीन (Nurul Amin) समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बुर्का ना पहनने के चलते दुकानदार ने उसे अपने स्टोर से कथित तौर पर भगा दिया. क्योंकि वह जींस पहन रखा था. युवती ने अपनी शिकायत में उसके पिता के साथ मारपीट का भी आरोप लगया है.

एनडीटीवी के रिपोर्ट के अनुसार मामला गुवाहाटी से 230 किलोमीटर दूर बिश्वनाथ चरियाल्ली स्थित एक मोबाइल फोन एसेसरीज स्टोर का है. 28 अक्टूबर को युवती लड़की ईयरफोन खरीदने के लिए पहुंची थी. दुकान में इंट्री करने के बाद ही दुकानदार नूरुल अमीन ने युवती को जींस में देखने के बाद भला बुरा कहते हुए अपमानित करने लगे. जिसके बाद उसे दुकान से निकाल दिया. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के SRK डिग्री कॉलेज में बुर्का पहनकर आई छात्राओं को नहीं मिली एंट्री, प्रिंसिपल ने दिया नियमों का हवाला

लड़की के पिता का कहना है कि मेरी बेटी के साथ स्टोर के लोगों ने सिर्फ अपमानित ही नहीं, बल्कि बुर्का की जगह जींस पहनने के चलते नुरूल ने अपनी दुकान से उसे बाहर कर दिया. लड़की के पिता ने कहा, ये लोग असम में तालिबान का शासन लाना चाहते हैं और लड़कियों को बुर्का और हिजाब पहनने के लिए दबाव डाल रहे हैं.

पीड़िता के पिता ने कहा कि ‘हम असम में पैदा हुए और पले बढ़े. असमिया संस्कृति को मानते आए हैं. मेरी बेटी कम्यूटर (BCA) की पढ़ाई कर रही है. उसने प्राइवेट नहीं, बल्कि सरकारी स्कूल (Govt School) से पढ़ाई की है. उसने असमिया संस्कृति का अध्ययन किया है, लेकिन ये लोग अब उसे तालिबान स्टाइल में बुर्का और हिजाब पहनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बिश्वनाथ चरियाली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेन सिंह ने कहा कि पीड़ित पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपियों नूरुल अमीन, सफीकुल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है.