VIDEO: असम में भूकंप के बाद दिखा भयावह मंजर, झुक गई इमारत, सड़कों पर पड़ी दरार
असम (Assam) के सोनितपुर (Sonitpur) जिले में बुधवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके से बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है. जिले में भूकंप के बाद सामने आई तस्वीरों में भयावह मंजर नजर आ रहा है. उधर, पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात कर हरसंभव मदद देने की बात कही है.
गुवाहाटी: असम (Assam) के सोनितपुर (Sonitpur) जिले में बुधवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके से बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है. जिले में भूकंप के बाद सामने आई तस्वीरों में भयावह मंजर नजर आ रहा है. उधर, पीएम मोदी (PM Modi) ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) से बात कर हरसंभव मदद देने की बात कही है. Haryana के रोहतक में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह 7:51 बजे पूर्वोत्तर राज्य असम के सोनितपुर में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए.
भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया. इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की भूंकप से हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लिया तथा पूर्वोत्तर के इस राज्य को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन भी दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असम के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के सिलसिले में मुख्यमत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की. हरसंभव केंद्रीय मदद का उन्हें आश्वासन दिया. असम के लोगों के कुशल-क्षेम की कामना करता हूं.’’
भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए. सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया है.