Assam-Mizoram Border Dispute: मिजोरम ने असम पुलिस पर लगाया फायरिंग का आरोप, बॉर्डर पर फिर बढ़ी टेंशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

असम और मिजोरम के पुलिस के बीच हिंसक झड़प के तीन सप्ताह बाद दोनों राज्यों के बीच विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) फिर ताजा हो गया है. मिजोरम ने बीती रात असम पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगाया है. मिजोरम (Mizoram) की तरफ से लगाए गए आरोप में कहा गया है कि मंगलवार देर रात एक बजे असम पुलिस (Assam Police) की तरफ से बिलाईपुर में फायरिंग की गई जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया. पूर्वोत्तर राज्यों के सीमा विवादों में 157 लोग मारे गए, 65 हजार से अधिक विस्थापित हुए: रिपोर्ट.

मिजोरम द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए असम ने दावा किया कि सीमा के दूसरी ओर से बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाईं जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. बता दें कि असम-मिजोरम सीमा पर तीन हफ्ते पहले हिंसक झड़पों में असम के छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. तभी से दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया.

मंगलवार रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद अब अंतर-राज्यीय सीमा पर एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. मिजोरम ने आरोप लगाया है कि असम पुलिस ने हैलाकांडी (असम) -कोलासिब (मिजोरम) जिलों की सीमा पर एक नागरिक को घायल कर दिया.

मिजोरम के कोलासिब जिले के उपायुक्त एच लालथलांगलियाना ने कहा कि घटना सुबह करीब 1 बजे असम के हैलाकांडी जिले की सीमा से लगे विवादित एतलांग इलाके में हुई. अंतर-राज्यीय सीमा की सुरक्षा में तैनात असम पुलिस कर्मियों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं असम ने दावा किया कि उसने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की क्योंकि दूसरी तरफ से बदमाशों ने पहले गोलीबारी की.

इससे पहले असम और मिजोरम के पुलिस बलों के बीच 26 जुलाई को एक हिंसक झड़प हुई थी जिसमें असम के छह पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए थे. मामले को सुलझाने की प्रक्रिया जारी है.