Assam Floods: पीएम मोदी ने सीएम सोनोवाल से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने अपने ट्वीट में भी इसकी जानकारी दी.
गुवाहाटी: असम (Assam) में बाढ़ के कारण अब तक 79 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं जिन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इस बाढ़ से जीव-जंतु भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने असम बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने अपने ट्वीट में भी इसकी जानकारी दी. सीएम ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज सुबह फोन पर असम बाढ़, COVID-19 और बागजान गैस कुएं में लगी आग की घटना को लेकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थिति पर चिंता जताई और अपनी एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.'
असम की राज्य सरकार के विवरण के अनुसार, असम में बाढ़ के कारण अब तक 79 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ से संबंधित घटनाओं में अब तक काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में 108 जानवरों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने वन्यजीवों के नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ में 9 गैंडे, 4 जंगली भैंस, 7 जंगली सूअर, 2 दलदल हिरण, 82 हॉग हिरण मारे गए हैं.
असम में बाढ़ की स्थिति ने पिछले एक महीने से अधिक समय तक सामान्य जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. धनसिरी, जिया भराली, कोपिली, बेकी, बराक, कुशियारा और ब्रह्मपुत्र नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वोत्तर राज्य में आई बाढ़ में 33 में से 26 जिलों के लगभग 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.