Assam Board SEBA HSLC 10th Result: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं चेक

असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) ने 11 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कुल 63.98% छात्र पास हुए हैं.

Representational Image (Photo Credits: File Photo)

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2025 Direct Link: असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने (ASSEB) ने आज 11 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए है. छात्र-छात्राएं अब अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (sebaonline.org) पर जाकर देख सकते हैं. इस वर्ष असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों छात्रों ने भाग लिया था. इसके अलावा प्रैक्टिकल टेस्ट 21 और 22 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी.

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

छात्र-छात्राएं अपने परिणामों को रोल नंबर के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे:

इस साल की प्रमुख जानकारी

इस साल परीक्षा का आयोजन पहले के वर्षों के मुकाबले समय से पहले और सुव्यवस्थित तरीके से किया गया था. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में गिरावट आई है. 2024 में असम बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 4,19,078 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 3,17,317 छात्र पास हुए थे, और कुल पास प्रतिशत 75.7% रहा था. इस साल कुल 63.98% छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

असम बोर्ड का नया नाम

असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) का गठन हाल ही में हुआ है, जो अब असम बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सभी शैक्षिक गतिविधियों का संचालन करेगा. यह नया बोर्ड असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) और असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) के मर्जर से अस्तित्व में आया है. अब से, SEBA को ASSEB डिवीजन - I के रूप में जाना जाएगा, जबकि AHSEC को ASSEB डिवीजन - II के रूप में संबोधित किया जाएगा.

असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के नये नाम और रिजल्ट के साथ, छात्र अब अपने भविष्य की दिशा में और भी बेहतर निर्णय ले सकते हैं.

Share Now

\