दिसपुर: असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की परीक्षा में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नौकरी के लिए नकदी मामले में बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत 19 अधिकारीयों को गिफ्तार किया है. सभी आरोपियों ने वर्ष 2016 में एपीएससी की परीक्षा दी थी. इस मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में असम सरकार ने बीते 21 जून को 13 अन्य सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था.
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने 2016 में हुए असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की परीक्षा में कॉपियों में बड़ी गड़बड़ी की थी. इस नौकरी घोटाले का खुलासा उत्तर पुस्तिका में उनके हस्तलेख का मिलान नहीं होने के कारण हुआ जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया है.
#Guwahati: Police says, "We have arrested 19 officers including Pallavi Sharma, daughter of BJP MP RP Sharma, in connection with cash-for-job scam of Assam Public Service Commission (APSC). They will be presented before the court tomorrow." pic.twitter.com/pc7y9ftc9B
— ANI (@ANI) July 18, 2018
एपीएससी में नौकरी के लिए नकदी मामले की जांच कर रही डिब्रूगढ़ पुलिस ने असम सिविल सेवा (एसीएस), असम पुलिस सेवा (एपीएस) और सहायक सेवाओं 2016 बैच के 19 अधिकारियों को समन किया. डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक गौतम बोरा ने कहा कि इन अधिकारियों के हस्तलेखन का उनके उत्तर पत्र से मिलान नहीं हुआ. जिसके बाद सभी अधिकारियों को गुवाहाटी में गिरफ्तार कर लिया गया.
तेजपुर से बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा एपीएस अधिकारी हैं. पल्लवी के अलावा गिरफ्तार किए गए 18 लोगों में 13 असम सिविल सर्विस ऑफिसर्स, 2 पुलिस सर्विस ऑफिसर्स, 2 टैक्स ऑफिसर्स और एक डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर हैं.
ज्ञात हो कि राकेश पाल का इस नौकरी घोटाले में अहम किरदार रहा है. क्योकि पाल जब एपीएससी के अध्यक्ष थे तभी आयोजित परीक्षा में इन 19 अधिकारियों का चयन हुआ था. पाल और आयोग के तीन अन्य अधिकारियों को नौकरी के बदले नकदी मामले में 2016 में ही गिरफ्तार किया गया था.