असम: ONGC के 3 कर्मचारियों को हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने किया अगवा, उग्रवादियों पर शक
मिली जानकारी के अनुसार, शिवसागर जिले की लकवा फील्ड्स में ओएनजीसी की साइट से अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद कर्मचारियों को ओएनजीसी की गाड़ी में ही उठाकर ले गए. बाद में गाड़ी को असम-नागालैंड के बॉर्डर पर निमोनागढ़ के जंगलों के पास लावारिस हालत में पाया गया.
गुवाहाटी: बुधवार को असम के शिवसागर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने तेल और प्राकृतिक गैस की संस्था ओएनजीसी (ONGC) के तीन कर्मचारियों का अपहरण कर लिया. कुछ अज्ञात बदमाशों ने 2 जूनियर इंजिनियर और एक जूनियर टेक्निशन का अपहरण कर लिया. इस संबंध में शिकायत के बाद राज्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. कंपनी ने ट्विटर के जरिए इस घटना की जानकारी दी. ONGC plant fire: नवी मुंबई के ONGC प्लांट में भीषण आग, 4 की मौत, 1 KM का इलाका खाली कराया
मिली जानकारी के अनुसार, शिवसागर जिले की लकवा फील्ड्स में ओएनजीसी की साइट से अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद कर्मचारियों को ओएनजीसी की गाड़ी में ही उठाकर ले गए. बाद में गाड़ी को असम-नागालैंड के बॉर्डर पर निमोनागढ़ के जंगलों के पास लावारिस हालत में पाया गया.
2 जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (प्रोडक्शन) और एक जूनियर टेक्नीशियन (प्रोडक्शन) को 21 अप्रैल 2021 की तड़के अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया. यह अपहरण शिवसागर जिले के लकवा मैदान में ओएनजीसी की एक रिग साइट पर हुआ. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
ओएनजीसी ने तुरंत इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस में की. असम पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है. ओएनजीसी भी उच्च प्राधिकरण के साथ लगातार संपर्क में है. ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनियों में एक है. ऊपरी असम में 1960 के दशक से ही ओएनजीसी तेल और गैस को तलाशने और उसके उत्पादन में लगा रहा है.