Rajasthan: पीएम मोदी के कार्यक्रम से हटाया गया सीएम गहलोत का भाषण? मुख्यमंत्री के आरोपों का PMO ने किया खंडन

सीएम अशोक गहलोत ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा.

Ashok Gehlot and PM Modi | Image: PTI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राजस्थान दौरे को लेकर सूबे में सियासत शुरू हो गई है. पीएम मोदी आज राजस्थान के सीकर से नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा वे 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र समर्पित करेंगे और यूरिया गोल्ड लॉन्च करेंगे. इस दौरान वह लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत को भी शामिल होना था लेकिन बाद में उनका नाम हटा दिया गया. इस पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पीएम कार्यालय ने मेरे पूर्व निधारित संबोधन कार्यक्रम को हटा दिया है. फिलहाल अपने ट्वीट के जरिए मैं पीएम का राजस्थान में दिल से स्वागत करूंगा. पीएम मोदी ने 2019 में ही कर दी थी 2023 के अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी, विपक्ष को दिया था ये मैसेज.

सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा. ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं.

PMO का ट्वीट 

अब पीएमओ ने भी उनके ट्वीट का जवाब दे दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया था. लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे. पीएम की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है. आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका स्वागत है. विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है. जब तक आपको अपनी हालिया चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी नहीं होती, आपकी उपस्थिति को गहराई से महत्व दिया जाएगा."

27 जुलाई यानि आज को मोदी राजस्थान के सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राजस्थान में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. सीकर में रहते हुए वह 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. किसानों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करने के लिए पीएमकेएसके विकसित किए जा रहे हैं.

Share Now

\