Asaram Bapu Hospitalised: आसाराम बापू की बिगड़ी तबियत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर एम्स में कराया गया भर्ती

बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

Credit-Wikimedia Commons

Asaram Bapu Hospitalised:  बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

सोमवार को आसाराम ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जेल अधिकारी उसे जेल डिस्पेंसरी ले गए, जहां उसका इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट हुआ. गुरुवार को उसे नियमित जांच के लिए एम्स ले जाया गया, जहां उसे एनीमिया पाया गया. हालांकि, उसकी अन्य जांच रिपोर्ट सामान्य थी. जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2024: आम से लेकर खास ने देश के अलग-अलग हिस्सों में किया योग, लोगों से भी की करने की अपील

इस बीच, गुरुवार देर रात सीने में दर्द की शिकायत पर आसाराम को फिर से एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. इससे पहले आसाराम ने जोधपुर के एक निजी अस्पताल में आयुर्वेदिक इलाज कराने की अनुमति राजस्थान हाई कोर्ट से मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई थी.

Share Now

\