नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सड़कों की हालत पर ध्यान आकर्षित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सड़कों की मरम्मत कराने की गुहार लगाई. यह पत्र उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपा, जिसमें उन्होंने सड़कों का मुआयना करके उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने की अपील की. केजरीवाल ने साथ ही सभी विधायकों और मंत्रियों से भी अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों की जांच करने का आग्रह किया.
सीएम पद छोड़ने के बाद पहली बार विधानसभा में क्या कुछ बोले केजरीवाल; बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप.
दिल्ली विधानसभा के दूसरे और अंतिम दिन अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली की सड़कों का दौरा किया था. उनका कहना था कि जब तक वह जेल नहीं गए थे, तब तक सड़कों की हालत बेहतर थी, लेकिन बाद में सड़कों की स्थिति बिगड़ गई. इस दौरे के बाद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों की बदतर हालत पर चिंता जताई और आतिशी से इसे जल्द ठीक कराने की मांग की.
दिल्ली की खराब सड़कों पर केजरीवाल ने जताई चिंता
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी को विधायकों को साथ लेकर दिल्ली में टूटी हुई सड़कों को युद्धस्तर पर ठीक कराने के लिए लिखा पत्र👇 pic.twitter.com/MvVg0Qp4YW
— AAP (@AamAadmiParty) September 27, 2024
सदन में केजरीवाल ने आतिशी को चिट्ठी सौंपते हुए कहा, “मैंने सड़कों की जांच की है और पाया कि दिल्ली की सड़के अब खराब स्थिति में हैं. मुझे गिरफ्तार करके दिल्ली के विकास कार्यों को ठप करने की साजिश रची गई थी, ताकि हमारी पार्टी को बदनाम किया जा सके.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर विकास कार्यों को बाधित किया, जिससे दिल्ली के कई काम रुक गए. अब, उनका मकसद सभी रुके हुए कार्यों को पूरा कराने पर ध्यान केंद्रित करना है.
विधायकों से की अपील
केजरीवाल ने सदन में विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों का मुआयना करें और सड़कों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करें, ताकि उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके. उनका मानना है कि सड़कों की मरम्मत न केवल दिल्लीवासियों के लिए जरूरी है, बल्कि यह राजधानी की छवि के लिए भी महत्वपूर्ण है.
केजरीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली के सभी रुके हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगले कुछ दिनों में सभी विधायक मेहनत करें ताकि राजधानी की सड़कें फिर से सही स्थिति में आ सकें. उनका कहना था कि दिल्ली की सड़कें शहर की जीवनरेखा हैं, और इनकी मरम्मत से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को सड़कों पर भेजेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. आने वाले महीनों में सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा ताकि दिल्ली के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं वापस आ गया हूं और सभी रुके हुए काम फिर से शुरू किए जाएंगे.’’