अरविंद केजरीवाल ने साधा नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना, कहा- उनके लिए इमरान खान के साथ दोस्ती पहले है और देश बाद में

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं.

अरविंद केजरीवाल और नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: File/ANI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को दावा किया कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भारत के हितों से ज्यादा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चिंतित हैं. जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘देश की भावनाओं’ को आहत किया है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हुए हैं.

दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की करतूत की वजह से किसी एक देश को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं. यह भी पढ़ें- भारत ही नही बल्कि ईरान भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से है परेशान, इमरान सरकार को अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी आलोचना की. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी को लेकर उन्हें कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की थी. गिरिराज सिंह ने कहा था, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्पष्टीकरण देना चाहिए, राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए और सिद्धू को अपनी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.

वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा था कि वह पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से निकालें, क्योंकि उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले के बावजूद पाकिस्तान से वार्ता का आह्वान किया.

भाषा इनपुट

Share Now

\