नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और कवी कुमार विश्वास ने अरुण जेटली से माफी मांग ली. वहीं अरुण जेटली ने कुमार विश्वास पर किया मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है. जिसके बाद उनके खिलाफ चल रहे केस का अंत हो जाएगा. कुमार विश्वास ने अरुण जेटली को पत्र लिखा था और उसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा था. इस पत्र के मिलने के बाद जेटली ने अपना केस वापस ले लिया. बता दें कि अरुण जेटली के द्वारा डीडीसीए केस में दस करोड़ रुपए की मानहानि का केस किया गया था.
कुमार विश्वास ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं ने उनकी कही बात को दोहराई थी. कुमार विश्वास ने पत्र में लिखा कि अब सीएम केजरीवाल उनसे सम्पर्क नहीं में नहीं हैं. सीएम केजरीवाल झूठ बोल कर स्वयं गायब हो गए हैं. अरविंद आदतन झूठे हैं और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने उस बात को दोहराया था.
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य सभी अभियुक्तों ने जेटली से माफ़ी मांग लिया था. जिसके बाद इस मामले में सिर्फ विश्वास एक मात्र अकेले आरोपी रह गए थे. लेकिन अब कुमार विश्वास ने इस मसले पर माफी मांग लिया तो यह केस पूरी तरह से खत्म होने की ओर बढ़ चुका है. वहीं इस पत्र से यह भी स्पष्ट हो चूका है कि दिल्ली के सीएम और कुमार विश्वास के बीच रिश्ते उतने बेहतर नहीं है जितने पहले थे.
गौरतलब हो कि साल 2015 के दिसंबर में जेटली ने केजरीवाल और आप नेताओं -कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी- के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था और कहा था दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) मामले में वे 'झूठे और अपमानजनक' आरोप लगा रहे हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है. जेटली ने इस मामले में 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया था.