पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक, AIIMS में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया
सूत्रों के अनुसार जेटली अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और डॉक्टर्स की टीम उनकी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. शुक्रवार से जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच एम्स ने अरुण जेटली की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में 10 अगस्त से कोई बुलेटिन नहीं जारी किया है.
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत दिल्ली के AIIMS में नाजुक बनी हुई है. जेटली की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. जिस वजह से उन्हें ईसीएमओ से हटाकर अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम (Life Support) में रखा गया है. इससे पहले शनिवार को जेटली को वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (Extracorporeal membrane oxygenation) पर रखा गया था. सूत्रों के अनुसार जेटली अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और डॉक्टर्स की टीम उनकी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. शुक्रवार से जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच एम्स ने अरुण जेटली की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में 10 अगस्त से कोई बुलेटिन नहीं जारी किया है.
बीजेपी वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष बीजेपी के नेता उनको देखने एम्स पहुंचे थे. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने पार्टी और विपक्ष के कई नेता जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात के मंत्री वासन अहिर ने अरुण जेटली को जीते जी दे डाली श्रद्धांजलि, मचा हडकंप
मई 2018 में जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उस वक्त उनकी जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. उससे पहले साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी हुई थी. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.