गुजरात के मंत्री वासन अहिर ने अरुण जेटली को जीते जी दे डाली श्रद्धांजलि, मचा हडकंप
वासन भाई अहिर (Photo Credits: Facebook)

अहमदाबाद:  बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के कैबिनेट में शामिल मंत्री वासन भाई अहिर (Vasanbhai Ahir) ने एक सार्वजनिक समारोह में पूर्व वित्त मंत्री जेटली को श्रद्धांजलि दे दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के पर्यटन राज्य मंत्री वासन भाई ने न केवल जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया, बल्कि वहां मौजूद किसानों और गणमान्य लोगों ने भी दो मिनट का मौन रखा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समारोह का आयोजन बीते 10 अगस्त को कच्छ (Kutch) के मांडवी तालुका (Mandvi Taluka) के बिदाद गांव (Bidad Village) में आयोजित किया गया था. जहां बीजेपी नेता सहित तमाम लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी विधायक की इस गलती के कारण पार्टी को अब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि वासन भाई का अहिर समाज पर अच्छी पकड़ है. इस वजह से उनका कच्छ में खासा प्रभाव है. वह भुज और अंजार विधानसभा सीट से भी चुनाव जीत चुके हैं. यह भी पढ़े- अरुण जेटली हेल्थ अपडेट- पूर्व केंद्रीय मंत्री की सेहत में हो रहा हैं सुधार, हालत पहले से हुई बेहतर

आपको बता दें कि एम्स (AIIMS) में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) अभी भी अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (ICU) में ही भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक है. हालांकि उनके ‘हीमोडायनैमिकली’ स्थिर (Haemodynamically Stable) बताया जा रहा है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ‘हीमोडायनैमिकली’ स्थिर होने का अर्थ है कि मरीज का दिल ठीक तरीके से काम कर रहा है और उसके शरीर में रक्त का संचार सामान्य है.

66 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता को दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी बनाए हुए है.