Article 370': फिल्म 'आर्टिकल 370' को भाजपा के 370 सीटों से पीएम मोदी ने ऐसे जोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया. पीएम मोदी ने जम्मू के लिए 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा की.

पीएम मोदी (Photo credits IANS)

नई दिल्ली, 20 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया. पीएम मोदी ने जम्मू के लिए 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा की. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर आधारित फिल्म आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने फिल्म आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में सबसे बड़ी दिक्कत आर्टिकल 370 की थी. भाजपा की सरकार ने इसे हटाकर नई इबारत लिखी है. अब जल्द ही 370 पर फिल्म आ रही है. अच्छा है, लोगों को इससे सही जानकारी मिलेगी. यह भी पढ़ें : Swami Prasad Maurya Resignation: अखिलेश यादव को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी सपा

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा, "यह 370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए. अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे, यहां जो लोग दशकों तक अभाव में जी रहे थे, उन्हें भी आज सरकार के होने का एहसास हुआ है."

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से मेरा 40 साल से भी ज्यादा पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने वहां के लोगों से वादा किया कि जम्मू-कश्मीर को विकसित बनाकर ही मानेंगे. उन्होंने यहां कहा कि एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं. बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव... ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.

Share Now

\