पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मार गिराने वाला सेना का वीर जवान हुआ शहीद, सर्जिकल स्ट्राइक का थे हिस्सा
शहीद लांस नायक संदीप सिंह ( Photo Credit: PTI/ANI )

श्रीनगर. सेना ने जम्मू और कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी था. सेना के जवानों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया था. जिमसें सेना ने दो रविवार और तीन आतंकियों को मंगलवार के दिन ढेर किया था. इस ऑपरेशन के दौरान सेना लांस नायक संदीप सिंह शहीद हो गए. संदीप सिंह सेना के उन जवानों में शामिल थे जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लांस नायक सिंह ने अदम्‍य साहस का परिचय दिया. खबरों के मुताबिक घायल होने के बाद संदीप सिंह पीछे नहीं हटे और दुश्मनों पर गोलियां बरसाते रहें. इस दौरान एक गोली उनके सिर में लगी और भारत माता का यह वीर बेटा सदा के लिए चीर निद्रा में सो गया.

यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर: आतंकियों का काल बनी भारतीय सेना, बारामूला में मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

शहीद लांस नायक संदीप सिंह साल 2007 में सेना में भर्ती हुए थे. संदीप के परिवार में उनके पिता जगदेव सिंह, मां कुलविंदर कौर, पत्नी गुरप्रीत कौर और पांच साल का बेटा है. बता दें कि उनकी ड्यूटी 4 पैरा उधमपुर में थी. जब खुफिया जानकारी मिली की तंगधार में आतंकी छिपे हैं तो उन्हें भी इस ऑपरेशन में भेजा गया था.