VIDEO: एक्शन में आर्मी! बारामूला एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, सेना ने 5 दिन में मार गिराए 4 दहशतगर्द

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, "एक आतंकवादी मारा गया. तलाश जारी है."

Indian Army in Jammu Kashmir (Photo : X)

श्रीनगर, 16 सितम्बर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, "2 आतंकवादी मारा गया. तलाश जारी है." यह भी पढ़ें: Terrorist killed in Encounter: बारामूला एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, रॉकेट लॉन्चर से हमला कर रही सेना

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

देखें ट्वीट:

सुरक्षा बलों ने जंगलों की तरफ मोर्टार के गोले दागे और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन को सेवा में लगाया गया है. सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन का एक ड्रोन फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक आतंकवादी भागते हुए नजर आ रहा है.

आतंकियों की हरकत आसमान से भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी दहशतगर्त बचने ना पाए. जिस जगह पर आतंकी छुपे हैं वो पहाड़ी एरिया है जिससे ऑपरेशन में मुश्किलें भी आ रही है.

Share Now

\