नई दिल्ली, 28 दिसंबर: भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) सोमवार को तीन दिन की यात्रा पर दक्षिण कोरिया (South Korea) के लिए रवाना हुए. उनके दौरे के मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करना है. जनरल नरवणे इस दौरान दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ सैन्य और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह सोल में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे.
वो दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, और रक्षा अधिग्रहण योजना प्रशासन (डीएपीए) से मुलाकात करेंगे जहां भारत-कोरिया रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा होगी. इससे पहले, जनरल नरवणे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए सऊदी अरब और यूएई की ऐतिहासिक यात्रा कर चुके हैं.
Chief of Army Staff General MM Naravane (in file pic) has proceeded on a three-day visit to the Republic of Korea (ROK) from 28 to 30 December 2020. During the visit, he will be meeting senior military and civilian leadership of the Republic of Korea: Indian Army pic.twitter.com/mGASf1xxKN
— ANI (@ANI) December 28, 2020
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Thane: ठाणे में COVID-19 संक्रमण के 341 नए मामले आए सामने, दो लोगों की मौत
यह महत्वपूर्ण खाड़ी देशों की भारतीय सेना के प्रमुख द्वारा की गई पहली यात्रा थी. सेना प्रमुख की यात्रा भारत और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ते सामरिक संबंधों और रक्षा क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते खोलने के रूप में देखा जा रहा है.