जम्मू-कश्मीर में घटाई जाएगी सुरक्षाबलों की संख्या, हालात में हुआ सुधार: सेना प्रमुख नरवाने

नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Manoj Mukund Naravane) ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल-370 (Article-370) को निरस्त किए जाने के बाद से हालात में सुधार हुए है.

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Manoj Mukund Naravane) ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल-370 (Article-370) को निरस्त किए जाने के बाद से हालात में सुधार हुए है. साथ ही सेना प्रमुख ने जम्मू और कश्मीर से आने वाले समय में जवानों की तैनाती को घटाने का भी संकेत दिया है.

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है. इसके मद्देनजर अब तक सुरक्षाबलों के दो बटालियनों को हटाया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के चुनाव खत्म होने के बाद राज्य में जवानों की तैनाती को और कम की जाएगी. जम्मू-कश्मीर: घाटी में फिर से 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, शाम 6 बजे होगी बहाल

उल्लेखनीय है कि जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने बीते 31 दिसंबर को 28वें थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. वह 13 लाख सैनिकों वाले बल का नेतृत्व कर रहे है. सेना प्रमुख बांटे ही नरवाने ने कहा था कि उत्तरी और पश्चिमी दोनों ही सीमाएं भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि सरकार इजाजत दे तो बल प्रयोग कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपने कब्जे में लिया जा सकता है.

सेना प्रमुख ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि संसद की प्रस्तावना है कि पूरा जम्मू एवं कश्मीर भारत का हिस्सा है. यह पूछे जाने पर कि क्या पीओके को अपने कब्जे में लेने की मंशा का सरकार ने संकेत दिया है? तब उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जोर दिया कि जब भी सरकार निर्देश देगी, तब यह किया जाएगा.

बता दें कि आर्टिकल-370 को रद्द करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने के लिए पिछले साल अगस्त महीने में केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पारित किया.

Share Now

\