नई दिल्ली. भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army chief General Bipin Rawat) सोमवार को एक अहम बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. जिसमे प्रौद्योगिकी किस तरह से विश्व में युद्ध की प्रकृति को बदलेगी इसे लेकर चर्चा होगी. इससे पहले आर्मी चीफ ने भारतीय रक्षा उद्योग के विकास को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम भविष्य के युद्ध भारतीय रक्षा प्रणाली की मदद से जीतेंगे. रिपोर्ट के अनुसार आर्मी चीफ भारत के समक्ष 'नॉन कॉन्टैक्ट' युद्ध की चुनौतियों को लेकर भी चर्चा होगी.
सेना प्रमुख ने भारत के समक्ष 'नॉन कॉन्टैक्ट युद्ध' की चुनौतियों को लेकर कहा कि यह एक गंभीर मसला है. इसके साथ ही हम नॉन कॉन्टैक्ट युद्ध के लिए अपनी तैयारी में जुटे है. आज होने वाली इस बैठक में आर्मी चीफ के लिए चुने गए लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Lt General Manoj Mukund Naravane) भी मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़े-लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने होंगे देश के अगले आर्मी चीफ, जनरल बिपिन रावत की लेंगे जगह
Army Chief General Bipin Rawat, on the growth of Indian defence industry: We will win future wars with Indian systems. (file pic) pic.twitter.com/ruVHMI0tQC
— ANI (@ANI) December 23, 2019
बताना चाहते है कि बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को नया आर्मी चीफ नियुक्त किया है. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को 28वां चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) नियुक्त किया गया है.