Delhi Air Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार, यमुना के जहरीले झाग में छठ मनाने को मजबूर हुए लोग (Watch Video)

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 415 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. आज, मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी और शकरपुर में प्रदूषण स्तर खतरनाक स्थिति में दर्ज किया गया है.

Photo- ANI/IANS

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 415 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. आज, मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी और शकरपुर में प्रदूषण स्तर खतरनाक स्थिति में दर्ज किया गया है. दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर भक्तों की भीड़ कालिंदी कुंज घाट पर जुटी, जहां वे जहरीली झाग के बीच अपने रीति-रिवाजों का पालन कर रहे हैं. इस धार्मिक उत्सव के बीच लगातार बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

रविवार को दिल्ली का औसत AQI 382 पर था, जो देशभर में सबसे ज्यादा था. आनंद विहार, रोहिणी, नजफगढ़, अशोक विहार और अन्य कई क्षेत्रों में AQI 400 के ऊपर दर्ज किया गया, जो प्रदूषण के गंभीर स्तर को दर्शाता है.

ये भी पढें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, AAP सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार

यमुना के जहरीले झाग में छठ मनाने को मजबूर हुए लोग

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था. जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मानकों के मुताबिक, PM 2.5 कण का स्तर सुरक्षित सीमा से 59 गुना अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक ऐसे प्रदूषण के संपर्क में रहने से फेफड़ों और मस्तिष्क पर गंभीर असर पड़ सकता है. दिनभर में दिल्ली में नमी का स्तर 64 से 95 प्रतिशत तक रहा, जो प्रदूषण के साथ मिलकर लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 200 एंटी-स्मॉग गन लगाए जाएंगे, जो शहर के विभिन्न इलाकों में धूल को कम करने का प्रयास करेंगी. सरकार का कहना है कि प्रदूषण से निपटने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल प्रदूषण का यह स्तर गंभीर चुनौती बना हुआ है.

Share Now

\