रोहित शेखर मर्डर केस: पत्नी अपूर्वा ने ही गला दबाकर की थी हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने रोहित शेखर तिवारी (Rohit Shekhar Tiwari) की पत्नी अपूर्वा (Apoorva) को उनकी कथित तौर पर हत्या करने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों अपनी शादी (Marriage) से खुश नहीं थे और उनमें लगातार झगड़े होते रहते थे. रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. अपूर्वा से इस मामले में गत रविवार से पूछताछ की जा रही थी. वह लगातार अपने बयान बदल रही थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ. अधिकारी ने कहा कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी.
उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को रोहित शेखर के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया. बाद में सबूतों को मिटा दिया. डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे. इससे पहले रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने रविवार को अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे. उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे. यह भी पढ़ें- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई थी अप्राकृतिक मौत
देखें वीडियो-
दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा और दो घरेलू सहायकों को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. सूत्रों ने बताया था कि पुलिस रोहित तिवारी की हत्या के मामले में अपूर्वा को मुख्य संदिग्ध मान रही थी, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रोहित तिवारी की हत्या के मामले में गुरुवार को मामला दर्ज किया था. रिपोर्ट में बताया गया कि तिवारी की हत्या गला घोंटे जाने के कारण सांस रुकने से हुई. मामले को जांच के लिए अपराध शाखा के पास भेज दिया गया था.
भाषा इनपुट