Salman Khan Trespasser’s Video: सलमान के घर घुसनेवाली महिला का दूसरा वीडियो आया सामने, कर्मचारी से करती दिखी विवाद, बैंक में जमकर किया था हंगामा
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में छिपकर घुस रही महिला को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी महिला का एक दूसरा वीडियो सामने आया है. जिसमें बैंक में महिला काफी हंगामा कर रही है.
मुंबई, महाराष्ट्र: सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में छिपकर घुस रही महिला को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी महिला का एक दूसरा वीडियो सामने आया है. जिसमें बैंक में महिला काफी हंगामा कर रही है.बता दें की कुछ महीने पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिली थी. जिसके बाद उनके घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. लेकिन पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए महिला छिपकर रात को लगभग साढ़े तीन बजे सलमान खान के घर में घुस रही थी. सलमान के घर के लोगों ने दरवाजा खोला और इसे नहीं पहचाना और इसके बाद पुलिस को कॉल किया और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस महिला का नाम ईशा छाबरिया बताया जा रहा है. इस महिला का एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जिसमें ये महिला बैंक कर्मचारी के साथ जमकर विवाद कर रही है और चिल्ला चिल्लाकर हंगामा कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Isha Chhabra Controversy: आधी रात को Salman Khan के घर घुसने की कोशिश करने वाली महिला कौन है? जानिए चौंकाने वाली डिटेल्स
सलमान खान के घर घुसनेवाली महिला का बैंक में हंगामा
बैंक में मचाया था हंगामा
इस महिला ने बैंक कर्मचारी को नंबर और कार्ड को लेकर काफी फटकार लगाई थी और काफी चिल्लाकर बात की थी. बैंक कर्मचारियों को महिला ने चोर भी बोला था. कार्ड को लेकर और नंबर को लेकर महिला ने बैंक में हंगामा किया था. महिला का कहना था कि जो नंबर अपडेट किया गया है, वह उसका नंबर नहीं है. इस दौरान महिला ने बैंक के कंप्यूटर को भी धकेल दिया था. महिला कर्मचारी से कहती किसके नाम पर ओटीपी गया है और बार बार महिला कर्मचारी को चोर कहती है. फिर ये महिला ऑफिस के कैबिन में घुसकर भी महिला कर्मचारी पर हमला करती हुई दिखाई देती है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सलमान खान के घर में घुसने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया था. इस महिला का बैंक का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि 'लेटेस्टली हिंदी' नहीं करता है.