COVID-19: महाराष्ट्र में मिले Omicron के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के मरीज, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? मंत्री ने दिए संकेत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वेरिएंट का पहला मामल दर्ज हुआ है. पुणे में इन सब वेरिएंट (Omicron Sub Variant) के कुल 7 मामले सामने आए हैं. इनमें BA.4 के 4 केस और BA.5 के 3 मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद यह जानकारी दी है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने सभी जिला प्रशासन को टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. महाराष्ट्र के हेल्थ डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एक आदेश में जिला प्रशासन से असामान्य मामलों को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. Monkeypox: दुनियाभर के देशों में मंकीपॉक्स का खतरा, जानें भारत में क्या है स्थिति.

इससे पहले हैदराबाद में इस महीने की शुरुआत में BA.4 सब वेरिएंट का पहला केस सामने आया था. यहां साउथ अफ्रीका से लौटे एक यात्री का सैंपल लेने के बाद इसकी पुष्टि हुई. इससे पहले देश में सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी. भारत में पहली बार तमिलनाडु और तेलंगाना में बीए 4 और बीए 5 वेरिएंट के मामलों की पुष्टि के कुछ दिनों बाद राज्य में इस सब-वेरिएंट के मामले सामने आए हैं.

इंसाकॉग की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में 19 वर्षीय एक युवती सार्स-कोव-2 के बीए 4 वेरिएंट से और तेलंगाना का एक पुरुष बीए 5 वेरिएंट से संक्रमित पाया गया. इंसाकॉग ने एक बयान में कहा, "बीए 4 और बीए 5 विश्व स्तर पर फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट हैं. ये इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से पहले रिपोर्ट किए गए थे और अब कई अन्य देशों से रिपोर्ट किए गए हैं.

फिर लगेगा लॉकडाउन?

महाराष्ट्र में पहली Omicron के सब वेरिएंट के 7 नए मामले मिलने के बाद राज्य में सख्ती बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. इस बीच, मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने महाराष्ट्र में फिर से कोरोना प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'राज्य में दैनिक कोरोना मामले एक हजार से अधिक पहुंच जाते हैं, तो एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है."

एमवीए मंत्री असलम शेख ने चेतावनी दी, 'जिस गति से मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए प्रतिबंध लगाना होगा. एयरलाइंस पर प्रतिबंध अभी भी लागू हैं. उन्होंने कहा, अगर लोग ध्यान नहीं देते हैं, तो प्रतिबंधों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों पर फैसला करेगी.

मास्क का इस्तेमाल जरूरी

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने मास्क का उपयोग करने पर जोर डाला.