Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुलिस ने महिला की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि जब पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी, तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीनों आरोपियों के पैर में गोली मारकर उन्हें काबू कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान, शाहंशाह, सरवर और जावेद के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी एक युवती की हत्या में शामिल थे, जिसका शव 21 सितंबर को गोसाईगंज गांव के झाड़ियों में मिला था.
यूपी के सुल्तानपुर में एक और एनकाउंटर
सुल्तानपुर : झाड़ियों में अज्ञात युवती का शव मिलने का मामला
घटना में लिप्त तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
तीन बदमाश सलमान, सरवर और जावेद हुए घायल
इलाज के लिए तीनों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
एक आरोपी शहंशाह की पहले ही हो चुकी गिरफ्तार
गोसाईंगंज के वैदहा के शारदा सहायक… pic.twitter.com/Kzejc2mLkm
— News1India (@News1IndiaTweet) October 1, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक युवती प्रियंका की सलमान नाम के शख्स से लंबे समय से जान-पहचान थी और वह उसके साथ मुंबई भी गई थी. मुंबई से लौटने के बाद प्रियंका सलमान पर शादी का दबाव बनाने लगी. उसका कहना था कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो वह उसे जेल भिजवा देगी. इस बात से नाराज होकर सलमान ने अपने तीन साथियों शाहंशाह, सरवर और जावेद की मदद से प्रियंका की हत्या की साजिश रची. इसके बाद चारों आरोपियों ने 20 सितंबर को उसकी हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.
फिलहाल, पुलिस ने हत्या के बाद फरार चल रहे चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनके पास से बाइक व असलहे बरामद हुए हैं. अब आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.