Omicron Scare: देश में कोरोना का नया वेरिएंट को लेकर बढ़ी टेंशन, कर्नाटक में ओमिक्रॉन का एक और मामला सामने आया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Omicron Scare:  कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का एक और नया मामला सामने आया है और इसे मिलाकर ऐसे मामलों की संख्या तीन हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर रेड्डी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मरीज 34 वर्षीय पुरूष है जो बेंगलुरू के बोमानहाल्ली का रहने वाला है और दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई है. उसका बेंगलुरू के एक अस्पताल में उपचार जारी है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसके संपर्क में आए पांच प्राथमिक और15 सेंकडरी संपर्को की पहचान की है और उनके स्वाब के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इससे पहले एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और एक स्थानीय चिकित्सक भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए थे और ये दोनों देश के पहले दो ओमिक्रोन संक्रमण के मामले थे. यह भी पढ़े: Omicron Scare: केरल में भी पहुंचा ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस, UK से कोच्चि लौटा शख्स पाया गया संक्रमित

सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय आगमन संबंधी नए दिशानिर्देश जारी किए हैं और माल्स, सिनेमाघरों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिए जाने की बात कही गई जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा रखी है. राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों के माता पिता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है.