HMPV Virus: देश में एचएमपीवी का एक और मामला आया सामने, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची पाई गई संक्रमित
(Photo Credits Latently)

HMPV Virus: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस का एक और मामला सामने आया है. अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित पाई गई है. बुखार, खांसी और नाक बहने जैसे लक्षणों के साथ जांच के बाद बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित पाई गई. हालांकि, अस्पताल का कहना है कि बच्ची अब ठीक हो रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एचएमपीवी एक पुराना वायरस है, जिसकी पहली बार 2001 में पहचान हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्थिति को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि यह वायरस नया नहीं है और पिछले कई सालों से वैश्विक स्तर पर फैल रहा है. उन्होंने कहा कि यह वायरस मुख्य रूप से हवा के जरिए फैलता है और खास तौर पर सर्दियों और शुरुआती वसंत में सक्रिय होता है.

ये भी पढें: HMPV Virus: असम में 10 महीने के बच्चे में पाया गया एचएमपीवी संक्रमण

मंत्री ने यह भी बताया कि मंत्रालय इस वायरस पर कड़ी नजर रख रहा है, खास तौर पर चीन और पड़ोसी देशों में इसके मामलों पर नजर रखी जा रही है. भारत में एचएमपीवी के मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह सतर्क हैं. नड्डा ने जनता से अपील की कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

इसके अलावा मंत्रालय ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके.