श्रीनगर, 6 अगस्त: एक दिन तक निलंबित रहने के बाद, 1,626 तीर्थयात्रियों का एक काफिला रविवार को अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से रवाना हुआ शनिवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी अधिकारियों ने बताया कि 1303 पुरुषों, 252 महिलाओं, सात बच्चों, 51 साधुओं और 13 साध्वियों सहित 1626 तीर्थयात्रियों का जत्था एक सुरक्षा काफिले में रविवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ. यह भी पढ़े: Amarnath Yatra 2023: 11 दिन में 1.37 लाख लोगों ने पूरी की अमरनाथ यात्रा
1 जुलाई से शुरू होने के बाद से अब तक इस साल 4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के दौरान बीमारी और अन्य प्राकृतिक कारणों से 36 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है इस वर्ष की 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 31 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के साथ श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी.