Anna Hazare Support Farmers: किसानों के समर्थन में उतरे अन्ना हजारे, 30 जनवरी से अनशन का किया ऐलान
अन्ना हजारे (Photo Credits-Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 28 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी लेकिन इस दौरान हिंसा की घटनाएं कई जगह हो गई. जिसके बाद इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया हर जगह से सामने आयी है. दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कई एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है. इसी बीच किसानों के समर्थन में समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) उतर आए हैं. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि 30 जनवरी से वे आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं.

बता दें कि अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में आंदोलन करने का संकेत पहले ही दे दिया था. यही कारण है कि अन्ना से मिलने बीजेपी नेता गिरीश महाजन रालेगण सिद्धि गए थे. उन्होंने अन्ना से अनशन न करने का आग्रह किया था. लेकिन अब खबर है कि अन्ना नहीं माने और उन्होंने 30 जनवरी से अनशन की घोषणा कर दी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: घायल दिल्ली पुलिस कर्मियों से कमिश्‍नर एस.एन. श्रीवास्तव ने की मुलाकात, कहा- आने वाला दिन काफी चुनौतीपूर्ण है, इसके लिए तैयार रहें

ANI का ट्वीट-

वहीं अन्ना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मैं किसानों की मांगों को ध्यान में रखकर आंदोलन करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली में जो घटना हुई है उससे मै दुखी हूं. मैं हमेशा शांतिपूर्ण आंदोलन चाहता हूं .

दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद गाजियाबाद में किसानों को धरनास्थल खाली करने का फरमान डीएम ने दिया है. 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई थी. जिसके चलते स्थानीय लोग कह रहे हैं किसान यहां आंदोलन न करें.