Anmol Gagan Maan Resigns: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है, खरड़ विधानसभा क्षेत्र से महिला विधायक और प्रदेश की सरकार में मंत्री अनमोल गगन मान ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है.
वहीं आगे अनमोल गगन मान ने लिखा कि विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए. मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. यह भी पढ़े: Gujarat में AAP को बड़ा झटका, MLA भूपत भयानी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, ‘झाड़ू’ छोड़कर थामेंगे ‘कमल’
अनमोल गगन मान ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
ਦਿਲ ਭਾਰੀ ਹੈ, ਪਰ ਮੈਂ ਸਿਆਸਤ ਛੱਡਣ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਹੈ।
ਮੇਰਾ MLA ਦੇ ਅਹੁਦੇ ਤੋਂ ਸਪੀਕਰ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਹੋਇਆ ਅਸਤੀਫਾ ਸਵੀਕਾਰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ।
ਮੇਰੀਆਂ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਹਨ । ਮੈਨੂੰ ਓਮੀਦ ਹੈ, ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਉਮੀਦਾਂ ਤੇ ਖਰੀ ਉਤਰੇਗੀ |
— Anmol Gagan Maan Sohi (@AnmolGaganMann) July 19, 2025
अनमोल गगन मान का राजनीतिक सफर
अनमोल गगन मान एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पंजाब सरकार में मंत्री और पंजाबी गायिका हैं. वह पंजाब विधानसभा में खरड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की थी और 2022 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल को करीब 37,718 मतों से हराया था.
2022 चुनाव में जीतने वाली सबसे युवा नेता
अनमोल गगन मान 2022 विधानसभा चुनाव में जीतने वाली वह सबसे युवा नेताओं में से एक थीं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कैंपेन गीत को भी तैयार किया था.
16 जून 2024 में शादी की बंधन में बंधी
मानसा जिले की रहने वाली अनमोल गगन मान 16 जून 2024 को जीरकपुर के एडवोकेट और बिजनेसमैन शाहबाज सोही के साथ शादी के बंधन में बंधी. शाहबाज सोही चंडीगढ़ के सेक्टर-3 में अपनी मां शीलम सोही के साथ रहते हैं.













QuickLY