अंकित शर्मा मर्डर केस: ताहिर हुसैन की मुश्किल बढ़ी, दिल्ली पुलिस ने की चार्जशीट दाखिल- 16 जून को होगी सुनवाई
दिल्ली हिंसा (DelhiViolence) के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) कर्मचारी अंकित शर्मा ( Ankit Sharma) के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा की हत्या के मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Karkardooma Court) में चार्जशीट दायर की है, चार्जशीट दायर करने के बाद अदालत ने 16 जून को इस पर सुनवाई की तारीख तय की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में 1030 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों और उसके बाद उतरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए कथित तौर पर एक करोड़ दस लाख रुपये खर्च किए.
दिल्ली हिंसा (DelhiViolence) के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) कर्मचारी अंकित शर्मा ( Ankit Sharma) के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा की हत्या के मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Karkardooma Court) में चार्जशीट दायर की है, चार्जशीट दायर करने के बाद अदालत ने 16 जून को इस पर सुनवाई की तारीख तय की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में 1030 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों और उसके बाद उतरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए कथित तौर पर एक करोड़ दस लाख रुपये खर्च किए.
बता दें कि दिल्ली के चांद बाग इलाके में आप के निलंबित पार्षद के घर के बाहर 24 फरवरी को दोपहर करीब सवा दो बजे हुए दंगों में हुसैन की कथित भूमिका को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था. इस सिलसिले में खजूरी खास थाने में हुसैन सहित 15 लोगों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया गया था. ताहिर हुसैन कथित रूप से उस हिंसा में शामिल था, जिसमें खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी. अंकित शर्मा का शव उसके घर के पास एक नाले से बरामद किया गया था. राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए थे.
ANI का ट्वीट:-
पोस्टमॉर्टम में अंकित शर्मा के जिस्म पर तेज धार वाले हथियार के 51 निशान मिले थे. गौरतलब हो कि अंकित शर्मा की हत्या खजूरी खास इलाके में 25 फरवरी को आम आमदी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बाहर की गई थी. हत्यारों ने अंकित शर्मा की हत्या के बाद उनके शरीर को मकान के बगल के ही एक नाले में डाल दिया था. जिसके बाद अंकित शर्मा की बॉडी को अगले दिन नाले से निकाला गया था.