Video: नाराज व्यापारी ने GST अधिकारी के ऑफिस में कपड़े उतारकर किया प्रदर्शन, गाजियाबाद के जीएसटी विभाग में हंगामा
गाजियाबाद के सेल्स टैक्स ऑफिस में उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यापारी ने ऑफिसर के कैबिन में कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. व्यापारी का आरोप है की अपना टारगेट पूरा करने के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे है.
Video: गाजियाबाद के सेल्स टैक्स ऑफिस में उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यापारी ने ऑफिसर के कैबिन में कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. व्यापारी का आरोप है की अपना टारगेट पूरा करने के लिए अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे है. घटना मोहन नगर के सेल्स टैक्स ऑफिस की बताई जा रही है. व्यापारी का नाम अक्षय जैन बताया जा रहा है.
वीडियो में देख सकते है की व्यापारी अधिकारी से जोर -जोर से गुस्से में बात कर रहा है और इसके बाद वो कपड़े उतारकर ही नीचे बैठ जाता है. व्यापारी कह रहा है की ,' आप मुझपर दबाव बना रहे है, मुझे परेशान कर रहे है. आपको शर्म नहीं आ रही. व्यापारी कह रहा है ,' या तो आपको पैसे दे, या फिर आप लोग मुझपर उल्टी -सीधी पेनल्टी लगाएंगे. व्यापारी कहता है ,' हम रात दिन मेहनत कर रहे है, टैक्स भर रहे है, इसके बाद भी ये लोग परेशान कर रहे है. ये भी पढ़े:Ghaziabad: गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से 17 लोग बीमार, घटना के बाद कार्रवाई में जुटा खाद्य विभाग (Watch Video)
सेल्स टैक्स ऑफिस में व्यापारी का प्रदर्शन
जैन का कहना है की उनपर 85 लाख रूपए का हवाला लगाया गया है, जो की गलत है. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से पूछा है की क्या पूरी यूनिट का टारगेट मुझे ही पूरा करोगे. उन्होंने कहा की उन्होंने किसी भी तरह की टैक्स चोरी नहीं की है.
जैन के साथ और भी व्यापारी आए हुए थे. जानकारी के मुताबिक़ व्यापारियों का गुस्सा देखते हुए सेल्स टैक्स अधिकारियों ने पेनाल्टी लगाकर गाड़ी को छोड़ा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Pinkikumar15383 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.