Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से 17 लोग बीमार पड़ गए. इस घटना को देखते हुए खाद्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. खाद्य अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि बीते गुरुवार को गाजियाबाद के कई स्थानों पर छापेमारी कर 15 क्विंटल कुट्टू का आटा जब्त किया गया. आज ‘अमी टाटा चक्की’ नाम की एक मिल पर कार्रवाई की गई, जहां से खराब कुट्टू का आटा सप्लाई किया गया था. मिल से सैंपल भी लिए गए हैं ताकि आटे की गुणवत्ता की जांच की जा सके. इसके साथ ही, 'सिद्धार्थ ट्रेडर्स' नाम की एक अन्य दुकान से भी करीब 2.5 क्विंटल कुट्टू का आटा जब्त किया गया है.
बीते दिनों नंदग्राम इलाके में 17 लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बीमार हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से अधिकांश की स्थिति अब स्थिर है.
गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से 17 लोग बीमार
Uttar Pradesh: Arvind Kumar Yadav, the Food Officer of Ghaziabad, says, "The Food Department of Ghaziabad is continuously taking action regarding buckwheat flour (kuttu). Yesterday, we conducted a raid in the grocery market and seized about 15 quintals of kuttu. Today, upon… pic.twitter.com/ymTxJwD5xO
— IANS (@ians_india) October 4, 2024
खाद्य विभाग ने चेतावनी दी है कि खराब गुणवत्ता का आटा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही, लोगों को सलाह दी गई है कि वे सिर्फ प्रमाणित दुकानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें. खाद्य विभाग की इस सख्त कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी.