Water Level of River Godavari: आंध्र प्रदेश के डोलेश्वरम बैराज में गोदावरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे हो रहा है कम, मंगलवार को 19.78 क्यूसेक पानी छोड़ा गया: देखें VIDEO
आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी उफान पर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

दक्षिण भारत में तेज बारिश के कहर बरपा रखा है. तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण पानी गांव के अंदर तक घुस गया है.वहीं, कई जगहों पर नदियों का पानी खतरे के निशान पार पहुंच गया है. कुछ ऐसा ही नजारा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भी देखा जा रहा है. जहां गोदावरी नदी (Godavari)का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इसी बीच पूर्वी गोदावरी जिले के डोलेश्वरम बैराज (Dowleswaram Barrage) में गोदावरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. दरअसल पानी कम करने के लिए बुधवार को समुद्र में 19.78 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं इस दौरान का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि गोदवारी नदी का पानी किस हद तक उपर चढ़ा हुआ है.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार के दिन भी गोदावरी नदी का जलस्तर 22.90 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद उसमें थोड़ी कमी आई. जबकि दोपहर में यह 22.40 लाख क्यूसेक तक आ गया है, लेकिन आंध्रप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों के कई गांव अब भी जलमग्न हैं. भद्राचलम में जल स्तर मंगलवार को छह फुट से अधिक घटने के बाद गोदावरी के जलस्तर में और कमी आने की उम्मीद है. सोमवार को भद्राचलम का जलस्तर 61 फुट तक पहुंच गया था.

ANI का वीडियो:- 

गौरतलब हो कि पूर्वी गोदावरी जिले में 95 राहत शिविर खोले गए हैं जहां बाढ़ प्रभावित गांवों के 14,477 लोगों को रखा गया है. जिलाधिकारी मुरलीधर रेड्डी के मुताबिक, 23 राजस्व मंडलों के तहत 147 गांव बाढ़ के कारण जलमग्न हैं. पड़ोसी जिले पश्चिमी गोदावरी में तीन मंडलों के 55 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. जिले में नौ राहत केंद्र चल रहे हैं, जहां करीब दो हजार लोगों ने आश्रय ले रखा है. ( भाषा इनपुट)