आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जी हां हाथियों के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शूलगिरी में वन निरीक्षण पर गए एक वन अधिकारी को हाथीयों ने मौत के घाट उतार दिया. बता दें इससे पहले भी हाथियों के हमले से इन दोनों प्रदेशों से कई ख़बरें आ चुकी हैं, जिनमें ये जंगली हथियां किसानों की फसलें तबाह कर रहे थे और जब किसान इन हाथियों को भगाने की कोशिश करते हैं तो ये जंगली हथियां स्थानीय लोगों को खदेड़ने लगती हैं.
बता दें कि इससे पहले लखीमपुर खीरी में भी हाथियों का प्रकोप देखने को मिला था. जी हां यहां पर खेतों में काम कर रहे लोगों पर जंगली हाथियों ने हमला बोल दिया था. जिसमें एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें- Video: अपने ही स्वागत समारोह में हाथी से गिर पड़े असम के डेप्युटी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह
वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी. जिले के वसदेई क्षेत्र के अंतर्गत शिवप्रसाद नगर गांव में दंतैल हाथी ने शुक्रवार सुबह शौच के लिए निकले एक ग्रामीण को कुचल दिया और देर शाम पड़ोसी गांव वीरनपाल के एक ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला था. बौराए हाथी ने मौजूद ग्रामीणों को दौड़ाया और तीन मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.