आंध्र प्रदेश: मुहर्रम पर ताजिया जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, कुरनूल में गिरा छत- 20 लोग घायल, देखें VIDEO
ताजिया जुलुस ( प्रतीकात्मक तस्वीर/ Photo Credits: IANS)

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में उस वक्त भीषण हादसा हुआ जब लोग मुहर्रम का जुलुस देखने के दौरान छत टूट गया. इस हादसे तकरीबन 15 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है. घायलों में 5 लोगों की हातल गंभीर बताया जा रहा है. मोहर्रम के दिन शोक के प्रतीक के रूप में इस दिन जूलूस के रूप में ताजिये निकालने की परंपरा है. इसे मुस्लिम समुदाय के लोग हुसैन की शहादत में गमजदा होकर उन्‍हें याद करते हैं. इसे ही .देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई थी तभी छत टूट गया. शोक के प्रतीक के रूप में इस दिन जूलूस के रूप में ताजिये निकालने की परंपरा है.

हादसे के बाद आननफानन में स्थानीय लोगों ने एक घायलों को मदद में जुट गए. बता दें कि हादसे के समय गांव के लोग वहां पहुंचे थे. फिलहाल हादसे के बाद पुलिस ने मामाल की जांच में जुट गई. इस हादसे में घायलों को इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें:- Muharram 2019: मुहर्रम के 10वें दिन कर्बला में शहीद हुए थे इमाम हुसैन, जानिए शिया मुस्लिम कैसे मनाते हैं यौम-ए-आशुरा.

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक महिला तथा तीन बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात नूरपुर दक्षिण मंडल पारा गांव में हुआ. बच्चे एक निर्माणाधीन इमारत से मुहर्रम का जुलूस देख रहे थे. छत पर काम चल रहा था. शमका गांव का रहने वाला 12 वर्षीय रमजान शेख मुहर्रम के मौके पर अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था. उसकी हादसे में जान चली गई.