अमरावती: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शनिवार को यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अंबानी के साथ राज्य सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं में रिलायंस की भागीदारी पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने ‘नाडू- नेडा’ (तब और अब) कार्यक्रम स्कूलों और अस्पतालों में ढांचागत सुधार के लिए शुरू किया है. यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप बोले मुकेश अंबानी से, आपने 4जी और ऊर्जा पर बहुत अच्छा काम किया- ‘शुक्रिया’
Andhra Pradesh: Reliance Industries Ltd (RIL) Chairman and Managing Director Mukesh Ambani met Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy in Tadepalli, today. pic.twitter.com/21nB7vuib7
— ANI (@ANI) February 29, 2020
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख के साथ उनके पुत्र अनंत और राज्य सभा सदस्य परिमल नाथवानी भी थे। सूत्रों के अनुसार यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बंद कमरे में हुई. सीएमओ की विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘मुख्यमंत्री और अंबानी के बीच दो घंटे से अधिक बातचीत हुई।’’