नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में जालसाजी कर रुपये ठगने वाले एक नटवरलाल का खुलासा हुआ है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) के नाम से एक युवक लोगों को ठग रहा था. आरोपी युवक ने इसके लिए मोबाइल एप ट्रूकॉलर (Truecaller) का भी सहारा लिया.
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने उनके नाम का गलत उपयोग कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज करवाया है. प्रसाद ने कहा कि एक युवक ने उनके नाम पर कई बड़े बिजनेसमैन को लाखों का चूना लगाया है. आरोपी युवक की पहचान बुदुमुरी नागाराजु (Budumuri Nagaraju) के तौर पर हुई. वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
Andhra Pradesh: Chief selector of Indian cricket team MSK Prasad has filed a complaint at Vijayawada cyber crime police station against a man, identified as Budumuri Nagaraju, who registered his number on Truecaller as MSK Prasad & duped people to the tune of at least Rs 5 Lakh. pic.twitter.com/kVIiOfL4LP
— ANI (@ANI) April 24, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी युवक ने ट्रूकॉलर पर अपना एमएसके प्रसाद के नाम से खुद को रजिस्टर्ड किया हुआ था. वह इसकी मदद से लोगों को फोन करता और अपने जाल में फंसता था. ट्रूकॉलर पर प्रसाद का नाम आने से लोग आसानी से युवक से जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं. फिलहाल 5 रुपये तक की ठगी करने की जानकारी मिल सकी है. विजयवाड़ा और हैदराबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.