अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिमी गोदावरी (Godavari) जिले में बुधवार को राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के नाहर में गिर जाने से 5 महिलाओं समेत कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस सड़क पर पलटी और रेलिंग को तोड़कर सीधे नहर में गिर गई. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बस अश्वराओपेटा (Aswaraopeta) से जंगारेड्डीगुडेम (Jangareddygudem) जा रही थी. लेकिन जिले के जंगारेड्डीगुडेम मंडल (Jangareddigudem Mandal) में जलेरू (Jalleru) के पास अनियंत्रित होकर जलेरू वागू (Jalleru Wagu) नहर में गिर गई. जब यह हादसा हुआ तो बस में करीब 47 यात्री सवार थे. मरने वालों में बस का ड्राइवर भी शामिल है. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फ़िलहाल इस भीषण सड़क दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राजस्व कर्मचारियों और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से अब तक पांच महिलाओं और ड्राइवर सहित नौ लोगों के शव बरामद किए हैं. जबकि बच्चों सहित अन्य 38 लोगों को बचाया गया है.
घटनास्थल का विडियो-
#AndhraPradesh- Major #RTC bus accident at Jalleru Vagu under Jangareddygudem (West Godavari) limits. At least eight people, including driver, dead so far. There were close to at least 47 people in the bus, says DSP. The bus fell into the water body. pic.twitter.com/axpGkLk2pT
— Rishika Sadam (@RishikaSadam) December 15, 2021
वहीं, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन (Biswa Bhusan Harichandan) ने पश्चिम गोदावरी में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही राज्यपाल ने जिला अधिकारियों को घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.