अमरावती, 24 दिसंबर: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित अनंतपुर (Anantapur) से एक महिला की हत्या की खबर निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या उसके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड (Ex-boyfriend) ने की है. मृतक महिला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में काम करती थी. महिला का नाम स्नेहलता (Snehlata) बताया जा रहा है जिसकी उम्र महज 19 साल थी.
इस दुर्घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी व्यक्ति का नाम गूटी राजेश (Gooty Rajesh) बताया जा रहा है. गूटी राजेश मकान निर्माण का कार्य करता है. स्नेहलता और गूटी राजेश काफी समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन स्नेहलता एसबीआई (SBI) में जॉब मिलने के बाद किसी अन्य लड़के के संपर्क में आने लगी थी.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: पहले नाबालिग लड़की को सुनसान जगह पर ले गए दरिंदे, फिर किया ये घिनौना काम
गूटी राजेश को जब यह खबर मिली तो वह अपना सयंम खो बैठा और उसने बिना सोचे समझे इस हादसे को अंजाम दे डाला. पुलिस ने घटना के पश्चात् दोनों महिला पुरुष के कॉल रिकॉर्ड जांच किए हैं. कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि स्नेहलता और राजेश काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. पुलिस को दोनों के बीच पिछले एक साल में 1,618 बार बातचीत करने का रिकॉर्ड भी मिला है.
इस घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भूसारपू सत्या ने बात करते हुए बताया है कि,'बदानापल्ली में स्नेहलता को अपने क्लासमेट के साथ देख राजेश आगबबूला हो गया. उसने जब स्नेहलता से इस बारे में सवाल किया तो उसने उचित जवाब नहीं दिया. इस दौरान उसने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया और पहचान छुपाने के लिए उसने बैंक के सारे पेपर भी जला दिए.'