नई दिल्ली: हादसे के करीब आठ दिन बाद वायुसेना के लापता मालवाहक विमान एएन-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों वाले पर्वतीय क्षेत्र से मिला. कड़ी मशक्कत के बाद वायुसेना की सर्च टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच सकी. हालांकि विमान में सवार सभी 13 लोगों के जीवित बचने के कोई सुराग नहीं मिले है. वायुसेना ने ट्विटर के जरिए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा कि 8 सदस्यों का बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है, जहां उन्हें किसी के जिंदा बचने के सबूत नहीं मिले. एएन-32 विमान में सवार सभी के परिजनों को पहले ही सूचना दी जा चुकी है.
एक अन्य ट्वीट में मृतकों के नाम भी बताए गए है. इसमें लिखा है 'एएन-32 विमान के दुःखद क्रैश में इन वायुयोद्धाओं ने प्राण गंवाए हैं- जीएम चार्ल्स, एच विनोद, आर थापा, ए तंवर, एस मोहंती, एमके गर्ग, केके मिश्रा, अनूप कुमार, शेरिन, एसके सिंह, पंकज, पुताली और राजेश कुमार.' साथ ही प्राण गंवाने वाले सभी बहादुर वायुयोद्धाओं को वायुसेना ने श्रद्धांजलि दी है.
IAF Pays tribute to the brave Air-warriors who lost their life during the #An32 crash on 03 Jun 2019 and stands by with the families of the victims. May their soul rest in peace.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 13, 2019
वायुसेना ने मलबे की पहचान के बाद एक चीता हेलीकाप्टर और एक एएलएच हेलीकाप्टर घटनास्थल पर भेजा लेकिन अधिक ऊंचाई और घने जंगलों के कारण जमीन पर उतर नहीं पाए. जिसके बाद हेलीकॉप्टरों की मदद से बुधवार को दुर्घटना स्थल पर सर्च टीम को उतारा गया था. जिस स्थान पर भारतीय एएन-32 का मलबा मिला है वह लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर दूर स्थित है और शि योमी जिले के पयूम क्षेत्र के अंतर्गत गैट्टे से लगभग 12 से 15 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है.
Following air-warriors lost their life in the tragic #An32 crash - W/C GM Charles, S/L H Vinod, F/L R Thapa, F/L A Tanwar, F/L S Mohanty, F/L MK Garg, WO KK Mishra, Sgt Anoop Kumar, Cpl Sherin, LAC SK Singh, LAC Pankaj, NC(E) Putali & NC(E) Rajesh Kumar.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 13, 2019
इस अभियान में सुखोई 30 विमान, सी-130जे और एएन-32 विमान तथा एमआई-17 तथा एएलएच हेलीकॉप्टर की मदद ली गईं. अभियान में सेना, आईटीबीपी और राज्य पुलिस के जवान भी शामिल थे.
Today #IAF mobilised 15 personnel for rescue operations of #An32 crash. The rescuers are expected to reach the crash site by tonight. The terrain weather &thick vegetation is slowing down the progress of rescue team. IAF is making every effort possible to reach the site. #Rescue
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 12, 2019
यह भी पढ़े- वायुसेना का AN-32 विमान लापता, 8 क्रू मेंबर समेत कुल 13 लोग सवार
वायुसेना और इंडियन आर्मी पूरी ताकत के साथ लापता AN-32 के सर्च अभियान में जुटी हुई थी. इस विमान में आठ क्रू मेंबर सहित कुल 13 लोग सवार थे. विमान ने जोरहाट एयरबेस से दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी और करीब एक बजे उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया था. वायुसेना ने इस साल अब तक करीब दस विमान गंवाए हैं जिसमें नया नाम एएन-32 विमान का है.