जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके आज सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए. लोगों को जब जमीन के हिलने का आभास हुआ तो वे अपने घरों से निकलकर बाहर भागे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 3.7 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप ने उत्तरी गुलमार्ग में 281 किलो मीटर तक हिट किया. यह भी पढ़ें: Earthquake in Jammu and Kashmir: भूकंप के झटके से फिर कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, तीव्रता 3.5 मापी गई
बता दें कि कुछ सालों से जम्मू कश्मीर में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. धरती पर स्वर्ग कहा जाने वाला राज्य जम्मू कश्मीर में प्रकृति के प्रकोप से नहीं बच पा रहा है. बता दें कि 16 जून 2020, 20 जुलाई 2020 और हाल ही में 11 सितंबर को जम्मू और कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. इस भूकंप का केंद्र भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर बताया गया था. लगातार जम्मू-कश्मीर में आ रहे भूकंप ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है. फिलहाल इसकी वजह से किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: Earthquake: जम्मू-कश्मीर में क्यों बार-बार आ रहा है भूकंप, क्या है दिल्ली-एनसीआर से संबंध, जानें वजह
देखें ट्वीट:
An earthquake of magnitude 3.7 hit 281 km North of Gulmarg, Jammu and Kashmir at 08:19 am today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/RbpqH9KtBT
— ANI (@ANI) September 24, 2020
बता दें कि मंगलवार रात कश्मीर घाटी में मध्यम तीव्रता के भूकंप के बाद स्थानीय लोगों ने श्रीनगर में सड़कों पर प्रदर्शन किया. भूकंप उथले गहराई पर आया, जिसके परिणामस्वरूप तेज झटके आए जिससे श्रीनगर में दहशत की लहर दौड़ गई. मौसम विभाग ने शुरू में कहा था कि झटके आने का मतलब भूकंप नहीं है. बाद में, हालांकि, नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी ने 3.6 की तीव्रता के भूकंप की पुष्टि की, ये भूकंप श्रीनगर क्षेत्र में आया.