Amul Milk Price Hike: महंगाई की मार, मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, आज से 2 रुपये महंगा
Amul (img: tw)

Amul Milk Price Hike:  देश में बढती महंगाई की मार के बीच मदर डेयरी के बाद अमूल डेयरी ने बुधवार को दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने दूध उत्पादों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगा, जो कल एक मई (गुरुवार) सुबह से प्रभावी होगी. मूल्य में बढ़ोतरी अलग-अलग अमूल मिल्क वैरिएंट पर लागू होगी. अमूल डेयरी के ऐलान के बाद मार्केट में आज से दो रुपये महंगे दूध मिल रहे हैं

इन प्रोडक्ट के बढे दाम

बढ़ी कीमतों से अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे. आधा लीटर वाला दूध का पैकेट 36 रुपये से बढ़कर 37 रुपये का हो जाएगा और 71 रुपये का एक लीटर का पैकेट अब 73 रुपये का हो जाएगा.

भैंस के दूध का दाम 36 से बढ़कर 38 हुआ

नए मूल्य के अनुसार, भैंस के दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 36 रुपये से बढ़कर 37 रुपये और 1 लीटर के लिए 71 रुपये से बढ़कर 73 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 33 रुपये से बढ़कर 34 रुपये और 1 लीटर की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 67 रुपये हो गई है। टी स्पेशल दूध की 1 लीटर की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये हो गई है, यानी 2 रुपये की वृद्धि हुई है.

अमूल शक्ति दूध 32 रुपया हुआ

शक्ति दूध के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 30 रुपये से बढ़कर 31 रुपये हो गई है, जिसमें 1 रुपये की वृद्धि हुई है। ताजा दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये और 1 लीटर के लिए 53 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गई है। गाय के दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 28 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो गई है, जिसमें 1 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, एसएनटी दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गई है। नई कीमतें एक मई सुबह से प्रभावी होंगी.