![Food Poisoning in AMU: खाना खाते ही 300 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Food Poisoning in AMU: खाना खाते ही 300 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/10/Food-poisoning-380x214.jpg)
अलीगढ़ (उप्र), 18 अक्टूबर: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बेगम अज़ीज़ुन निसा छात्रावास की 300 से अधिक छात्राओं को तबियत खराब होने पर बुधवार सुबह जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. इन छात्राओं की तबियत मंगलवार रात का खाना खाने के बाद खराब होने लगी थी.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बेगम अज़ीज़ुन निसा हॉल छात्राओं का एक छात्रावास हैं, जिसमें 1,500 छात्राएं रह सकती हैं. अस्पताल के प्राचार्य एवं मुख्य अधीक्षक डॉ. हारिस मंजूर खान ने कहा, "जिन छात्राओं का इलाज किया जा रहा है, वे खतरे से बाहर हैं और तत्काल चिकित्सा उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दी जा रही है."
डॉ. खान ने बताया, " छात्राएं तबियत खराब होने के बाद सुबह से ही अस्पताल में आने लगीं, हमने लगभग 300 छात्राओं का इलाज किया है. उनमें सुधार दिखने पर हमने उन्हें छुट्टी दे दी. हम बेगम अज़ीज़ुन निसा हॉल में रहने वाली सभी लड़कियों की स्वास्थ्य स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं."
इस संबंध में सूचना मिलते ही जिले के स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने छात्रावास के रसोईघर और खाने के रखने के स्थान की जांच की.
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि जिला स्वास्थ्य और खाद्य निरीक्षकों ने छात्रावास से भोजन के नमूने एकत्र किए हैं. संपर्क करने पर विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)