Ganpati Immersion: गणपति बप्पा कल यानी शनिवार को लोगों के बीच से विदा हुए, जिन्हें गिरगांव चौपाटी, जुहू, और वर्सोवा बीच पर विसर्जित किया गया. विसर्जन के बाद समुद्र में गंदगी न फैले, इस उद्देश्य से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और दिव्यज फाउंडेशन (Divyaj Foundation) की संस्थापक अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis), अभिनेता अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बीएमसी के सहयोग से जुहू बीच (Juhu Beach) की सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
अमृता फडणवीस ने इस सफाई अभियान में भाग लेते हुए कहा, "कल रात को विसर्जन संपन्न हुआ और आज सुबह हम जुहू बीच पर यह सफाई अभियान चला रहे हैं. हमारा समुद्र चमकना चाहिए, न कि गंदगी हो. हमें ध्यान रखना पड़ेगा कि गंदगी न हो और हम खुद गंदगी करें ही न. अगर गंदगी हो रही है, तो उसे साफ करना हमारी जिम्मेदारी है. यह भी पढ़े: Lalbaugcha Raja Immersion Live: लालबागचा राजा की विदाई, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने भी जुलूस में लिया भाग, देखें VIDEO
देखें साफ़ सफाई का वीडियो
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: State CM Devendra Fadnavis's wife and founder of Divyaj Foundation, Amruta Fadnavis, says, "Last night the immersion was completed and this morning we are conducting this cleanup drive at Juhu Beach... Our sea should shine, not be dirty. We must… https://t.co/GBaOD5yOfi pic.twitter.com/Gu7PmbI0G8
— ANI (@ANI) September 7, 2025
अमृता फडणवीस ने कहा कि इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य समुद्र तट की सफाई के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इस अवसर पर अक्षय कुमार ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दी और इस पहल की सराहना की। उनके साथ अन्य स्थानीय लोग और बीएमसी कर्मचारी भी सफाई में जुटे थे.













QuickLY