अमृतसर रेल हादसा: घटना स्थल पर रावण दहन कार्यक्रम का पोस्टर बना चर्चा का विषय
दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए बेहद दर्दनाक हादसे में अब एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पोस्टर दशहरा आयोजन स्थल पर लगा हुआ था. दरअसल इस पोस्टर में पंजाबी में लिखा हुआ है 'अच्छाई पर बुराई की जीत'.
अमृतसर: दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए बेहद दर्दनाक हादसे में अब एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पोस्टर दशहरा आयोजन स्थल पर लगा हुआ था. दरअसल इस पोस्टर में पंजाबी में लिखा हुआ है 'अच्छाई पर बुराई की जीत'. इस पोस्टर में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की तस्वीर भी लगी हुई है.
इस रेल हादसे को लेकर लोग पहले ही नवजोत कौर सिद्धू पर गुस्साए नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि नवजोत कौर हादसे के समय घटना स्थल पर मौजूद थी, पर हादसा होते ही वे वहां से निकल गई. लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जिस आयोजन की इजाजत इसकी प्रशासन ने नहीं दी उस कार्यक्रम में नवजोत कौर सिद्धू क्यों पहुंची? ऐसे में इस पोस्टर पर लगी उनकी तस्वीर और पोस्टर पर लिखा गलत वाक्य उनके लिए और परेशानी का सबब बन सकता है. अमृतसर रेल हादसा: पत्नी नवजोत कौर पर लग रहे आरोपों पर सिद्धू ने कहा- जब दुर्घटना होती है तो किसी को बताकर नहीं होती
गौरतलब है कि अमृतसर के जौड़ा फाटक के पास 19 अक्टूबर, शुक्रवार की शाम को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में अब तक 60 से भी ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने शोक व्यक्त करते हुए एक दिन के लिए सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. अमृतसर रेल हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें हुई रद्द, मदद के लिए रेलवे ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर