अमृतसर: भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन अब कुछ ही दिनों में है, पर त्योहार से पहले ही देश में इसकी ख़ुशी और उल्लास दिख रहा है. भाई बहन के पवित्र बंधन के इस पर्व को अमृतसर की स्कूली छात्राओं ने अटारी वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मनाया. छात्राओं ने बीएसएफ जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा कराया. इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के मनोबल बढ़ाया और सभी फौजी भाइयों लंबी उम्र की प्रार्थना की.
वहीं अपने हाथों पर रंग-बिरंगी राखी सजी देख जवान भी बेहद खुश हुए और फौजी भाइयों ने एक बार फिर बहनों को उनकी और देश की रक्षा का वचन दिया. बता दें कि स्कूली छात्राओं के अलावा देश के अलग-अलग क्षेत्रों से भी कई महिलाओं ने भी अटारी वाघा बॉर्डर पर फौजी भाइयों को राखी बांधी.
बीते कई सालों की तरह इस बार भी देश की बहनें अलग-अलग जगहों से फौजी भाइयों के लिए राखी भेज रही हैं. महिलाएं देश की रक्षा करने वाले हाथों की मजबूत कलाइयों के लिए प्यार और विश्वास को रक्षा के धागे के रूप में उन तक पहुंचा रही है, जिस से निश्चित तौर पर जवानों का मनोबल तो बढ़ता ही है और साथ ही अपने परिवार से दूर रहकर भी वे अपने त्योहार मना पाते हैं.
बता दें कि देशभर से कई स्कूली छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाकर डाक द्वार फौजी भाइयों को भेजी है. रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह त्यौहार 26 अगस्त रविवार के दिन है. पूर्णिमा तिथि का आरंभ 25 अगस्त शनिवार की शाम 3 बजकर 17 मिनट से हो रहा है और यह अगले दिन शाम 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगी.